बीकानेर गंगा शहर थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। हादसे में एक ही परिवार के छह लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रताप बस्ती निवासी गोपी राम अपने परिवार सहित देशनोक करणी माता के मंदिर टैक्सी से दर्शन करने गए थे। उदय रामसर बाईपासके पास सामने से आ रही जीप की उनकी टैक्सी से टक्कर हो गई । इस हादसे में टैक्सी सवार ज्योति दिनेश निलेश गोपी राम भगवान गोगा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को पम के ट्रॉमा सेंटर पहुंचा। घायलों में भगवान राम की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने पर गंगा शहर एस एच ओ परमेश्वर सुथार अस्पताल पहुंचे।फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।