बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई देशनोक पुलिस ने की है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों के पास से करीब 27 ग्राम अवैध स्मैक पकड़ी है। पुलिस ने न्यू भारतमाला रोड़ पर पीछा कर इन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने देशनोक के रहने वाले जीतू और सुरपुरा निवासी वासुदेव को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।