बीकानेर । देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में बीकानेर के सभी प्रमुख गणेश मंदिरों में श्रद्धालुओं का सुबह से तांता लगा रहा। बीकानेर के जूनागढ़ गणेश मंदिर, बड़ा गणेश
,इक्कीसिया गणेश ,कान गणेश मंदिर सभी जगह बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे। दोपहर में बीकानेर वासियों ने अपने घरों के दरवाजों पर विराजमान भगवान गणेश की पूजा-आराधना की गई गणेश मंदिरों में भगवान का पंचामृत अभिषेक कर, सिंदूर का चढ़ाकर, पोशाक और जनेऊ धारण कराई गई। वहीं जूनागढ़ गणेश मंदिर में 51किलो का केक काटकर गणेश चतुर्थी मनाई गई। भगवान गणेश को बूंदी, मोतीचूर के लड्डूओं का भोग लगाया गया। बीकानेर के मंदिरों में सुबह 4:00 बजे से ही भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान भगवान गणेश की मूर्तियों का विशेष श्रृंगार भी किया गया। गणेश मंदिरों का विशेष श्रृंगार किया गया। भगवान गणेश को रंग-बिरंगी पोशाक पहनाई गई। जिला पुलिस ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंदिरों के बेरिकेडिंग की व्यवस्था की, ताकि श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन करने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।