बीकानेर। नगर निगम की लापरवाही के चलते एक बुजुर्ग को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। निगम के जर्जर मकानों को ढहाने के फरमान के बावजूद शहर में अभी भी कई पुराने मकानों आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ऐसे में निगम की अकर्मण्यता के चलते आए दिन ऐसे हादसे हो रहे है । देर रात नया शहर थाना इलाके में एक जर्जर मकान की दीवार गिर जाने से 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसा न्यारियों के मोहल्ले में हुआ। जानकारी के मुताबिक 75 वर्षीय गुलाम मोहम्मद घर के अंदर से सामने लेने गए, इसी बीच मकान की दीवार ढह गई। गंभीर रूप से घायल गुलाम मोहम्मद को परिजन पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया।