बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके में एक दंपती ने जहर खा लिया, जिससे पति-पत्नी दोनों की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने इलाज के लिए दोनों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है। दंपती के आत्मघाती कदम उठाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। कोटगेट थाना इलाके के गोगागेट बागीनाडा हनुमान मंदिर के पास रहने वाले जीतेन्द्र रामावत पुत्र जगदीश रामावत की शादी सात साल पहले चौतीना कुंआ निवासी पूजा रामावत पुत्री विष्णु रामावत के साथ हुई थी। कल लगभग आठ बजे खाना खाकर पति-पत्नी अपने कमरे में सोने चले गए थे। कुछ देर बाद परिजनो ने कमरे में झांककर देखा तो दोनों अचेत पड़े थे । आनन-फानन दोनों को पीबीएम अस्पताल लाया गया। यहां पूजा की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि जीतेन्द्र की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल दोनों के जहर खाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पति के होश में आने पर उससे ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल बना हुआ है।