बीकानेर।लूणकरणसर क्षेत्र के मलकीसर पंपिंग स्टेशन के पास कल मिले युवती के शव को दफनाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। परिजनों में युवती के शव को लेने से इंकार करते हुए अब महाजन सीएससी मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए हैं । परिजनों ने युवती स्नेहा की हत्या की आशंका है जताई है। कल मिले शव की सूचना पर पुलिस ने बिना उच्च अधिकारियों को सूचना दिए हुए युवती का पोस्टमार्टम करवाकर मौके पर दफना दिया गया। परिजनों की मांग है की पोस्टमार्ट में शामिल तीन पुलिसकर्मियों और चिकित्सक को सस्पेंड किया जाए उसी के बाद युवती के शव को लिया जाएगा। इस मामले की गंभीरता को लेते हुए कल बीकानेर एसपी तेजस्वी गौतम ने लूणकरणसर थाना एसएचओ और एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है। देर रात पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से युवती के शव को बाहर निकाल महाजन सीएससी मोर्चरी में रखा दिया। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने लूणकरणसर सीएससी में तैनात डॉक्टर विजेंद्र माजू को एपीओ कर दिया है इस मामले को लेकर एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। जिसमें डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर योगेंद्र तनेजा मेडिकल जूरिस्ट डॉक्टर मुकेश मीणा डॉक्टर दुर्गावती टॉक जांच करेंगे , हालांकि मौके पर पुलिस प्रशासन के सहित सर्किल के उच्च अधिकारी मौजूद है और परिजनों से समझाईश की जा रही है।