बीकानेर । जिले के छतरगढ़ थाना इलाके में भजन गायक को अल्टो कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में भजन गायक की मौत हो गई। छतरगढ़ थाने में तैनात एएसआई हरजीराम ने बताया कि 24ए अनूपगढ़ निवासी 24 साल के भजन गायक सुनील पुत्र गोपीराम नायक रामदेवरा जा रहा था ,छतरगढ़ से सत्तासर वाली सड़क पर रात करीब 11 बजे तेज़ गति से आ रही आल्टो कार जिसका नंबर आरजे 13-सीडी – 3658 ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में भजन गायक सुनील नायक की मौत हो गई।मौके पर पहुंची छतरगढ़ पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर घटना स्थल से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।मृतक के भाई सुभाष नायक की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध 279,304(ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।