बीकानेर। सनातन धर्म पर तमिलनाडु के खेल मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा दिये गए विवादित बयान के विरोध में संत समाज ने मंगलवार को बीकानेर में रैली निकाल कर विरोध जताया गया।तमिलनाडु के खेल मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन स्टालिन का पुतला फूंक कर विरोध जताया। संत समाज ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राम झरोखा के सरजूदास महाराज ने कहा कि कुछ नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए सनातन का बार-बार अपमान कर रहे हैं।उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए । सनातन धर्म का अपमान बहुसंख्यक समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।