बीकानेर। बड़े शहरों की रेव पार्टियों मैं इस्तेमाल होने वाले एमडीएमए के नशे का चलन अब बीकानेर में भी बढ़ने लगा है। गंगाशहर थाना पुलिस ने पार्टी ड्रग्स एमडीएमए की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 23हजार नकद 10 ग्राम ड्रग्स एमडीएमए भी बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 लाख रुपये से अधिक है। फिलहाल पुलिस तस्करों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य की जानकारी जुटा रही है। गंगाशहर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह को सूचना मिली थी की आरोपीगण ड्रग्स की खेप सप्लाई करने के लिए जयपुर-जोधपुर बायपास पर पहुंचे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पवन, सुनील विश्नोई, भैराराम,किशन,सुखदेव,कैलाश,सुरेंद्रको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इनके पास से 10 ग्राम ड्रग्स एमडीएमए बरामद हुई है।पुलिस ने आरोपियों के एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपित यह ड्रग्स कहां से लेकर आते हैं, पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।