बीकानेर। मुक्ता प्रसाद थाना थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान नवल किशोर पुत्र रतन लाल निवासी नाल बड़ी के रूप में हुई है घायल को उपचार के लिए पीबीएम ट्रोमा सेंटर में करवाया गया है। परिवादी ने मुक्ताप्रसाद थाना में दी गई शिकायत में नवल किशोर ने बताया कि उसका बंगला नगर पोस्ट आफिस के सामने की गली में प्लाट हैं। उसके चाचा के लड़के मनोज कुमार के साथ प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है। कल देर रात को मनोज,आशीष, गजानंद , पूनमचंद कल्पना,सीमा,मूली ने उसके साथ लाठियों, सरियों से मारपीट की। मारपीट में घायल युवक का पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में उपचार जारी हैं।