बीकानेर। संभाग के सबसे पीबीएम हॉस्पिटल में चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही। अब पीबीएम के सोलह नंबर ओपीडी में चोरी का मामला सामने आया है। ओपीडी में बेटी को दिखाने आए पिता की जेब से अज्ञात बदमाश ने 5000 रुपए पार कर लिए। घटना उस वक्त हुई जब चिकित्सक से जांच के दौरान लगी मरीजों की भीड़ में पेंट की जेब में किसी ने 5000 रुपए निकाल लिए। जोड़बीड़ कोटड़ी के सामुदायिक भवन निवासी शिवलाल मेघवाल ने बताया कि उसकी बेटी आरती की पिछले कई दिनों से तबीयत खराब थी। आज सुबह अपनी बेटी को दिखाने के लिए पीबीएम अस्पताल स्थित सोलह नंबर ओपीडी में आया था। चिकित्सक के कक्ष के आगे काफी भीड़ थी, इस दौरान किसी ने उसकी पेंट की पिछली जेब में रखे 5000 रूपए निकाल लिए। शिवलाल जब अपनी बेटी को डॉक्टर को दिखाकर बाहर आया तब उसे जेब कटने का पता लगा। पीड़ित ने इस मामले को लेकर पीबीएम अस्पताल की चौकी में अपनी शिकायत दी है।