Share on WhatsApp

बीकानेर: मंत्री धारीवाल को लेकर केंद्रीय मंत्री के बिगड़े बोल, कहा ऐसे मंत्री को अरब सागर में फेंक देना चाहिए

बीकानेर। विधानसभा में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के मर्दों वाले प्रदेश के बयान को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने धारीवाल पर जमकर जुबानी हमला बोला है। परिवर्तन यात्रा के रविवार को बीकानेर शहर पहुंचने पर आयोजित आमसभा में अपने संबोधन में गजेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान में हर दिन होती दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री हर बार अलग-अलग बयान देते हैं। लेकिन राजस्थान की विधानसभा में सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री ने बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं के कारण को राजस्थान का मर्दों वाला प्रदेश बताया।गजेंद्र सिंह ने कहा कि धारीवाल का यह बयान राजस्थान का अपमान वाला बयान था और बड़े शर्म की बात है कि ऐसा व्यक्ति आज भी राजस्थान की सरकार में मंत्री हैं। ऐसे व्यक्ति को तत्काल सरकार से बाहर कर देना चाहिए। उसको उठाकर बाहर फेंक देना चाहिए और अरब सागर में फेंक देना चाहिए। लेकिन वह आज भी सरकार में मंत्री हैं। गजेंद्र सिंह ने कहा कि जिस दिन विधानसभा में धारीवाल ने यह बयान दिया उस दिन कांग्रेस के विधायक नपुंसक की तरह तालियां बजा रहे थे। परिवर्तन यात्रा के दौरान बीकानेर के साले की होली में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि जिस तरह से परिवर्तन यात्रा में लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है उससे साफ है कि राजस्थान की जनता अब इस बात का मन बना चुकी है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है। साथ ही परिवर्तन करते हुए सुशासन के लिए भाजपा को लाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *