बीकानेर। शहर की सदर थाना इलाके में पुलिसकर्मी के साथ हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि घायल युवक को उसके घर छोड़ने गई पुलिस के साथ युवक के परिजनों ने पुलिसकर्मियों के युवक के साथ मारपीट करने की बात को लेकर हाथापाई शुरू कर दी। हमले में जेएनवीसी थाने में तैनात पुलिसकर्मी राजवीर के गंभीर चोटें आई हैं।दरअसल 6 सितंबर की रात को पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि एक युवक थाना इलाके के पेमासर की रोड पर बेसुध पड़ा है। । सूचना मिलने पर जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने के हवलदार राजवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक युवक पेमासर रोड पर बाइक से एक युवक गिरा हुआ मिला। युवक के मोबाइल से मिले नंबरों के आधार पर पता चला कि वह कुचीलपुरा निवासी है। घटनास्थल से परिजनों को फोन करने पर युवक के परिजनों ने मौका स्थल पर आने में असमर्थतता जताई। पुलिसकर्मी जब युवक को घर छोड़ने गए तो उसे घायल देख परिजनों को लगा कि पुलिस ने ही उसके साथ मारपीट की है। युवक संजय के पिता, भाई व माता ने हवलदार राजवीर सिंह और सिपाही अशोक के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान युवक के परिजनों ने पुलिस की चेतक गाड़ी को पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में घायल पुलिसकर्मी राजवीर सिंह ने सदर थाने में मामला भी दर्ज करवाया है।