बीकानेर।हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे। जहां चौटाला ने एक बार फिर से किसान के बेटे को राजस्थान में मुख्यमंत्री बनाने की मांग दोहराई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों, महिलाओं के मुद्दे पर पूरी तरह विफल साबित हुई है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की 30 सीटों पर जननायक जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव में उतरने की बात भी कही। वहीं कांग्रेस से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के शिव सेना में शामिल होने पर तंज भी कसा। चौटाला ने कहा की गुढ़ा कभी किसी पार्टी के सगे नहीं रहे। वो पूरी तरह अवसरवादी नेता है।