बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में आज सुबह ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुरा बस्ती गली नंबर 18 निवासी राम लाल देवड़ा पुत्र शंकर लाल मेहनत मजदूरी का काम करता है। आज सुबह वह पुलिस लाइन की तरफ से किसी काम से जा रहा था अचानक गजनेर पुलिया की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रेक्टर ने उसे टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामलाल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई श्याम लाल ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।