बीकानेर। बीछवाल थाना इलाके में एक श्रमिक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में बिहार के गया जिले का निवासी 32 मनोज कुमार ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मृतक के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई हैं। बीछवाल पुलिस ने खादिम खिदमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के हाजी जाकिर, शोएब, राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार, जुनैद व रमजान की मदद से शव को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया ।