Share on WhatsApp

अजब प्रेम की गजब कहानी : प्रेमी से मिलने बांग्लादेश से आई युवती,प्रेमी की पत्नी से बोली- दोनों साथ रह लेंगे

रावला थाना इलाके में बॉर्डर एरिया के गांव 13 डीओएल में एक और ‘सीमा हैदर’ (एक बांग्लादेशी महिला) अपने सोशल मीडिया दोस्त से मिलने के लिए यहां पहुंच गई। पहुंचने की सूचना के बाद पुलिसकर्मियों में हडक़ंप मच गया। पुलिस इस महिला व गांव के एक युवक को थाने ले आई। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द ही बांग्लादेशी महिला से श्रीगंगानगर में संयुक्त पूछताछ होगी। पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली थी कि गांव 13 डीओएल में रोशन पुत्र हंसा सिंह से मिलने के लिए एक बांग्लादेशी महिला आई है। इस सूचना के बाद पुलिसकर्मियों में हडक़ंप मच गया और पुलिस बांग्लादेशी महिला व गांव के युवक को थाने ले आई।इसके बाद पुलिस व खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों को सूचित किया गया। थाने में पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। जल्द ही महिला की श्रीगंगानगर सीआईडी जोन में विभिन्न एजेंसियों की ओर से संयुक्त पूछताछ कराई जाएगी। एक युवक रोशन से बांग्लादेशी महिला की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी और वह वीजा लेकर उससे मिलने के लिए गांव में पहुंच गई। यह मामला पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से मिलता-जुलता बताया जा रहा है। इस महिला का नाम हबीबा है, जो ढाका की है। पुलिस महिला से बॉर्डर एरिया में आने के संबंध में पूछताछ कर रही है। रायसिंहनगर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर बूटोलिया के अनुसार, रावला के गांव में एक युवक के घर पर आई बांग्लादेशी महिला को थाने लाया गया है। पुलिस इस महिला से पूछताछ कर रही है। बॉर्डर एरिया में विदेशी व्यक्तियों के आने-जाने पर रोक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *