विवाहिता को दहेज के लिए जान से मारने का प्रयास का आरोप लगाते महिला थाना पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
सुजानदेसर रामदेव मंदिर के पास रहने वाले केवलचन्द गहलोत ने महिला थाने को दी शिकायत में बताया है कि उसकी बेटी सलोनी गहलोत की शादी पुरानी गिन्नाणी पंवारसर निवासी रावल कच्छावा के साथ 16 मई 2022 के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही रावल कच्छावा और उसके परिवार वाले दहेज की मांग को लेकर उसको प्रताड़ित करने लगे। दहेज की मांग पूरी न करने पर उसे प्रताड़ित किया गया। कुछ दिन पहले सलोनी के ससुराल वालों ने दो लाख रूपए की डिमांड रखी । डिमांड पूरी न होने पर उसकी पुत्री को जान से करने का प्रयास किया जिसके चलते उसकी पुत्री सलोनी पीबीएम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है। पुलिस ने केवलचन्द गहलोत की शिकायत पर पति रावल कच्छावा, ससुर महेंद्र कच्छावा,सास आशा, देवर कुलदीप ननद मधु के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के तहत मामला दर्ज कर लिया है।मामले की जांच पुलिस निरीक्षक राजेश को सौंप दी है।