बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाने क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 24 युवक की मौत हो गई।परिवादी हनुमान हत्था निवासी करणी सिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके भतीजे राजवीरसिंह, महेश सिंह और कैलाश सिंह 31 अगस्त को जयपुर बाइपास स्थित समराथल होटल में खाना खाकर वापस मोटरसाइकिल से लौट रहे थे, इस दौरान खाटूश्याम मंदिर के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी।
दुघर्टना के बाद तीनों को पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान महेश सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।