बीकानेर। शहर में चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं कि वे शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में भी वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे। ताज़ा मामला नया शहर थाने इलाके का है जहां चोरों ने में एटीएम का प्रयास किया है।परिवादी पंजाब नेशनल बैंक जस्सूसर शाखा के प्रबंधक विक्रम सिंह मीणा ने नयाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 30 अगस्त सुबह 5 से 6 बजे के बीच में किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम के दरवाजे व ताले तोडक़र एटीएम मशीन से नकदी निकालने और नकदी चोरी करने का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।