बीकानेर। बीते दिनों भाजपा के विधायक कैलाश मेघवाल ने अपनी ही पार्टी के सांसद अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ चूरू कलेक्टर रहने के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। अब सीएम गहलोत ने भ्रष्टाचार की जांच कराने की बात कही हैं। मामले को लेकर लगातार बयानबाजी चल रही हैं। बीकानेर सांसद और केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सीएम अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अर्जुनराम मेघवाल ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से मैने रॉबर्ट वाड्रा का मुद्दा उठाया है कि तब से गहलोत मेरे पीछे पड़े है। अगर गहलोत मुझ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच कराने की बात कहते है तो उन्होंने अब तक जांच क्यों नहीं कराई। अर्जुनराम मेघवाल ने आज रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कैलाश मेघवाल के बयानों पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे भाजपा के विधायक होते हुए सीएम गहलोत की तारीफ कर रहे हैं। वे सीएम को खुश करने में लगे हैं। कैलाश मेघवाल आगामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस से लडना चाहते है।