Share on WhatsApp

बीकानेर: मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति की महिला सदस्यों ने पुलिसकर्मियों के राखी बांधी

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कार्यलय पहुंचकर पुलिस के जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन को उनके लिए यादगार बनाया। समिति के सदस्य लक्ष्मी सुथार, पूजा शर्मा के नेतृत्व में कार्यलय में मौजूद समस्त पुलिस स्टाफ को रक्षासूत्र में बांधकर उनके दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की मंगलकामनाये की। लक्ष्मी सुथार ने बताया कि घर से दूर ये पुलिस के जवान हमारी सुरक्षा में रात दिन सेवारत रहते है। जब ये हमारी सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्य पथ पर बने रहते हैं तो हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कि हम त्योहारों की खुशियों को इनके साथ साझा करें और घर से दूर रहने वाले हमारे जवानों को घर सा अहसास दिलाये। पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल ने सभी महिला सदस्यों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए उनको शुभाशीष दिया एव उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिश द्वारा चलाये गए *पुलिश*विजन* *दस्तावेज*2030*मिशन* में ज्यादा से ज्यादा जुड़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे हेड कांस्टेबल सेवाराम जाट ने बताया कि घर से दूर होते हुए भी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर इस तरह कस्बे की मातृशक्ति के अपनत्व के लिये उन्हें धन्यवाद दिया।

 

समिति के शहर , सदस्य पूजा शर्मा, राजेश्वरी सुथार, यशोदा सिद्ध और अन्य मातृशक्ति आदि ने वहां उपस्थित रहकर भाई बहन के इस पवित्र त्योहार को धूमधाम से मनाने का संदेश दिया। महिला समिति की सदस्याओ ने मौजूदा स्टाफ विनोद यादव, योगेश , सुमन, लूणाराम , सहित सभी मौजूद पुलिस स्टाफ को राखी बांधी एव मुह मीठा करवाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *