बीकानेर। रानीबाजार क्षेत्र में ट्रेन से कटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान जगदीश नायक मलकीसर निवासी के रूप में हुई है। जिसके शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार ट्रेन से कटने से शरीर दो भागों में बंट गया। सूचना पर कोटगेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खितमतगार खादिम सोसायटी के लोगों की मदद से शव को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया। सोसायटी के हाजी जाकिर, शोएब भाई, असहाय सेवा संस्थान के सदस्य राजकुमार खडगावत, ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार, रमजान अली, मोहम्मद जुनैद, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार ने पुलिस का किया सहयोग ।