बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में मोटरसाइकिल चोरों की वारदातें लगातार जारी है। सोमवार सुबह ट्रोमा सेंटर के आगे से एक अज्ञात चोर बाइक चुराकर ले गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। सिटी कोतवाली थाना इलाके के ठंठेरा बाजार के रहने वाले नरेंद्र का साला पिछले कई दिनों से ट्रोमा सेंटर के रेड लाइट एरिया में भर्ती हैं उससे मिलने आए नरेन्द्र ने अपनी बाइक ट्रोमा सेंटर के बाहर खड़ी की थी इसी दौरान अज्ञात चोर उसकी बाइक चुरा कर ले गए। गौरतलब है कि ट्रोमा सेंटर के आगे टू-व्हीलर का स्टैंड भी है लेकिन अस्पताल में आने वाले परिजन अपनी बाइक सेंटर के बाहर इधर उधर खड़ी कर देते हैं।