Share on WhatsApp

बीकानेर: विधानसभा चुनाव को लेकर देहात कांग्रेस का आयोजन,उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के जिला प्रभारी हरीश चौधरी बीकानेर में

बीकानेर। राजस्थान में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है, जिसकी तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई हैं।सत्ताधारी कांग्रेस हो या फिर विपक्षी भाजपा दोनों ही पार्टियों ने कमर कस ली है।प्रचार से लेकर टिकट वितरण तक की रणनीति बनाई जा रही है, लेकिन इन सब के बीच टिकटों को लेकर दावेदारों की आपसी संघर्ष भी अब आम बात हो गई है, जिसकी बानगी कई बार देखने को भी मिली है। इसी कड़ी में शनिवार को बीकानेर पहुंचे कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी ने टिकट को लेकर बड़ा बयान दिया।चौधरी ने कहा कि पार्टी जिताऊ और टिकाऊ चेहरों को ही अपना उम्मीदवार बनाएगी और ये ही मेन क्राइटेरिया रहेगा।उन्होंने टिकट को लेकर किसी भी तरह की पॉलिसी से साफ इनकार कर दिया और संकेत दिया कि दो बार के हारे प्रत्याशियों को भी टिकट मिल सकता है, क्योंकि इसको लेकर फिलहाल पार्टी स्तर पर कोई पॉलिसी नहीं है।दरअसल, हरीश चौधरी शनिवार को उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के जिला प्रभारी के तौर पर बीकानेर पहुंचे थे। यहां उन्होंने शहर व देहात कांग्रेस कार्यालय में पार्टी नेताओं व टिकट के दावेदारों के साथ बैठक कर उनके आवेदन लिए। साथ ही वहां मौजूद कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के हाथ को मजबूत करने की दिशा में सभी को एक होकर चुनावी मैदान में उतरना है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम कांग्रेस की जीत को लेकर एकजुट हो जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *