बीकानेर। दिनदहाड़े महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सादुल कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाली सुमन एएनएम थी, जो बीकानेर जिले के बरसिंहसर गांव में नियुक्त थी। उसकी पति से अनबन चल रही थी। बताया जा रहा है कि उसका अपने पति से तलाक भी हो चुका था। मंगलवार को दोपहर को बीच सड़क पर लोगों ने उसे एक आदमी को पत्थर से पीटते हुए देखा। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले आरोपी उसे लहुलुहान कर भाग गया। स्थानीय लोग पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले गए जहां डॉक्टर्स ने सीपीआर की लेकिन बचा नहीं पाए।