बीकानेर। पारिवारिक रंजिश के चलते हमलेबाजी की वारदात में चाकू लगने से एक विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में महिला को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार मामला सदर थाना क्षेत्र के राणीसर बास का है। जहां पारिवारिक रंजिश के चलते चाकूबाजी की वारदात में चाकू लगने से एक विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई , जिसे पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पीडिता लक्ष्मी पत्नि जेठाराम गहलोत ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि रविवार की रात करीब डेढ़ बजे में मेरे देवर गणेश गहलोत के साथ जबरन घर में घुस आये दीपक, बादल उर्फ अमित, हिमांशू भाटी,धनाराज पंवार और गंगा गहलोत ने मेरे ऊपर हमला कर दिया। हमलेबाजी के दौरान गणेश गहलोत ने मेरे पर चाकूओं से वार किए। पीडिता ने बताया कि अभी दो दिन पहले भी गणेश गहलोत ने हमारे साथ गाली गलौज की थी सदर थाना पुलिस ने गणेश को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था।