जयपुर रोड पर स्थित राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के जयपुर रोड स्थित 400 केवी जीएसएस में शुक्रवार शाम को फॉल्ट आ गया। इस कारण घंटों तक शहर के आधे से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रही। गर्मी के दौर में लोग परेशान रहे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीएसएस की लाइनों में शाम 5 बजे अचानक फॉल्ट आ गया था। इससे तीन चौथाई बीकानेर शहर की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। हलांकि कुछ इलाकों में शाम ढलने के साथ ही बिजली आपूर्ति सुचारू होने लगी थी, लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में रात करीब आठ बजे तक बिजली गुल रही।