बीकानेर। शहर में वाहन चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही । चोरों ने इस बार कोठारी हॉस्पिटल के बाहर खड़ी बाइक को निशाना बनाया है।इस संबंध में मुक्ताप्रसाद नगर निवासी बाबूलाल जाजड़ा ने नयाशहर पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि आठ अगस्त को उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 एसक्यू 1279 कोठारी हॉस्पिटल के बाहर खड़ी थी। सुबह सवा ग्यारह बजे वापस आकर देखा तो उसे मोटरसाईकिल नदारद मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकिल चोरी कर ले गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।