बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के गोल मार्केट में कल देर रात चाकूबाजी में हुई युवक की हत्या के बाद आज आईजी ओमप्रकाश ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान आईजी ओम प्रकाश जेएनवीसी थाना इलाके के मुख्य मार्केट में हुई चाकूबाजी की घटना से नाराज दिखे, उन्होंने भरे बाजार में हुई इस घटना में पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों को चिन्हित कर ऐसे इलाकों में पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाएगा। व्यस्ततम इलाकों में पुलिस की सख्ती बढ़ाई जाएगी और पुलिस तंत्र को मजबूत किया जाएगा। देर रात हुई युवक की हत्या के मामले को लेकर रेंज आईजी ओम प्रकाश ने कहा कि इस हत्या में वांछित कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ।