बीकानेर। इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत महिलाओं छात्राओं को स्मार्ट फोन की वितरण की शुरुआत आज से हुई। इसके साथ ही साइबर क्राइम, धोखाधड़ी से बचाव को लेकर महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला पुलिस ने पोस्टर विमोचन किया है। रेंज आईजी,एसपी तेजस्विनी गौतम ने साइबर जागरूकता एवं सुरक्षा के इस पोस्टर का विमोचन किया। जिला एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए जा रहे हैं। उन्हें साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी प्रकार सरकार द्वारा जहां पर भी स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे वहां पर जिला पुलिस महिलाओं, छात्राओं को ये पोस्टर वितरित करेगी ताकि लोगों में साइबर धोखाधडी के प्रति अवेयरनेस आ सके । उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की अपील है कि इस पोस्टर्स में दिये गये निर्देशों को बारीकी से पढ़, समझकर साइबर धोखाधडी करने वालों से स्वयं का बचाव करें एवं अन्य लोगों को भी जागरूक करें।