बीकानेर शहर के नया शहर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ लोहे की राड, लाठी-डंडों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। घायल युवक का उपचार पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में चल रहा है।नया शहर थाने के वैद्य मघाराम कालोनी निवासी घायल दामोदर व्यास ने नया शहर थाने में दर्ज अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उसके पिता गिरिराज व्यास वैद्य मघाराम कॉलोनी में बैंक वाली गली में आइसक्रीम फैक्ट्री चलाते हैं। आज शाम को कचरा फैंकने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद पड़ोस के रहने वाले पवन स्वामी से उनकी बोलचाल हो गई। नाराज़ होकर पड़ोसी पवन स्वामी, नारायण स्वामी ने उसके पिता गिरिराज व्यास के साथ लोहे की राड, लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की इस घटना में गिरिराज व्यास गंभीर रूप से घायल हो गया । फिलहाल गंभीर रूप से घायल का इलाज पीबीएम अस्पताल में जारी है। फिलहाल घायल अचेत अवस्था में है इसलिए उसके बयान नहीं हो पाए हैं।