बीकानेर। शहर वासियों को 15 मई तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।राजस्थान में गर्मी का कहर जारी है। इस भीषण का गर्मी का लोगों को 15 मई तक सामना करना पड़ेगा। इस दौरान लू भी चलती रहेगी। वहीं कल से तीन दिन तक बीकनेर और जोधपुर संभाग के शहरों में तेज धूलभरी आंधी भी चल सकती है। इसकी रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। 15 मई के बाद प्रदेशवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 16 मई से प्रदेश के अधिकतर जिलों के तापमान नीचे गिरेगा। इस दौरान इसमें दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है और पारा 44 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है। बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों के ऊपरी वायुमंडलीय स्तरों में बने प्रतिचक्रवात व शुष्क पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से राज्य में तीव्र हीटवेव की चल रही है। यह अगले 48 घंटे जारी रहेगी।