बीकानेर । बीछवाल थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी इलाके में मंगलवार देर रात को हुई फायरिंग से इलाके के लोग सहम गए । बदमाशों ने जीजा साले पर फायरिंग कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की । गनीमत रही कि बदमाशों द्वारा किए गए फायर उनकी कारों पर लगीं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची बीछवाल थाने की पुलिस ने मौके पर से कारतूस के खोल बरामद किए हैं । इस संबंध में भुट्टो का बास निवासी साजिद भुट्टो पुत्र सत्तार भुट्टो ने बीछवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार रात करीब 2:45 बजे वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से व जीजा शकील मोहम्मद दूसरी कार से आ रहे थे। इस दौरान वे इंदिरा कॉलोनी में मिर्च धाणा की चक्की के पास रुके। तभी सलमान भुट्टो व उसके साथी सलमान पवार, शाहरुख, फरदीन, ताहिर मालावत, नरेश बिश्नोई, मोइन खान निहाल, शोएब, अरुण पंडित कैंपर गाड़ी में आए।इनके साथ ही दो युवक एक मोटरसाइकिल पर उनकी कारों के पास आए। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां चलते देखे उन्होंने कारों की सीटों के नीचे छिपकर जान बचाई। फिलहाल बीछवाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।