बीकानेर। रेलवे ट्रैक पार करते समय बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन्ना रोड़ पर हुसैनी मस्जिद के सामने रेलवे ट्रेक को पार करते समय बाइक सवार युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से युवक का शरीर तीन भागों में बंट गया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है । मौके पर पहुंचे खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सदस्य हाजी जाकिर शोएब असहाय सेवा संस्थान के सदस्य ताहिर हुसैन राजकुमार खडगावत अब्दुल सत्तार मोहम्मद जुनेद रमजान अली प्रदीप कुमार ने मृतक युवक का शव पीबीएम अस्पताल पहुंचाया।