बीकानेर। वाणिज्यिक कर विभाग के
जेसीटीओ के पद पर तैनात अधिकारी बार बार हो रहे स्थानांतरण से नाराज़ होकर अपने ही कार्यलय के आगे उपवास पर बैठ गया है। वाणिज्यिक कर विभाग में जेसीटीओ के पद पर कार्यरत प्रेम सिंह राठौड़ ने अपने उच्चाधिकारियों पर भेदभाव, परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनवरी में तबादला होकर बीकानेर में पोस्टिंग हुई है तभी से उच्चाधिकारी बिना किसी नोटिस दिए कई बार तबादला और सीट परिवर्तन कर रहे हैं। अनशन पर बैठने वाले कनिष्ठ वाणिज्यिक कर अधिकारी पहले बिजनेस ऑडिट सेकंड में था , इसके बाद उन्हें बिजनेस ऑडिट फर्स्ट में कर दिया गया। इससे पहले वो सूरतगढ़ में थे, जहां से जनवरी में ही बीकानेर ट्रांसफर हुआ। तब उन्हें जो काम दिया गया, उसे कुछ दिन बाद ही बदल दिया गया। अब फिर उनका काम बदला जा रहा है। ऐसे में छह महीने में बार-बार उनकी सीट बदली जा रही है। इस कारण उनका काम भी प्रभावित हो रहा है । राठौड़ ने अपने उच्चाधिकारियों द्वारा उन्हें बेवजह परेशान करने की शिकायत उपायुक्त (प्रशासन) से की है। पिछले तीन दिन से राठौड़ अपने कार्यालय के आगे उपवाास पर बैठे हैं। उन्होंने बताया कि कल से उनके परिजन भी उनके साथ उपवास पर बैठेंगे।
बाइट प्रेम सिंह राठौड़, जेसीटीओ, वाणिज्यिक कर विभाग।