बीकानेर । जिले के आसपास के कई गांवों को कोलायत नवसृृजित पीएचडी एक्सईएन कार्यालय के अधीन करने के विरोध में बीकानेर पंचायत समिति के सरपंचों ने विरोध किया है। इस संबंध में सरपंचों ने सोमवार को पीएचडी विभाग के अधिकारियों का घेराव कर ज्ञापन सौंपा है। सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष तोलाराम कूकणा ने बताया कि बीकानेर पंचायत समिति के अधिकांश गांवों को कोलायत में नवसृजित पीएचडी एक्सईएन कार्यालय के अधीन कर दिया है, जो की सरकार को एकदम बेतुका निर्णय है। कूकणा ने बताया कि जल संबंधित काम के लिए नापासर, रामसर, मूंडसर सहित ऐसे कई गांवों के आम-आदमी को बीकानेर की बजाय100किलैमीटर दूर कोलायत जाना पड़ेगा। जोकि समझ से परे है। सरकार के इस फैसले को लेकर सरपंचों ने विरोध किया और पीएचइडी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि विभाग इस मामले में उचित कार्यवाही नहीं करने पर क्षेत्र के ग्रामीण उग्र प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।