बीकानेर।कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुरानी जेल की खाली पड़ी जमीन पर एक युवक का शव मिला है। माना जा रहा है यह शव दो तीन दिन पुराना है। शव के चेहरे पर चोट के निशान हैं। स्थानीय निवासी जब वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने झाड़ियों के पास शव देखकर इसकी सूचना सिटी कोतवाली थाना पुलिस को को दी। सूचना मिलते ही थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। असहाय सेवा संस्था, खादिम खिदमतगार सेवा संस्था की मदद से शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है।