बीकानेर। महंगे शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करना विधि से संघर्षरत नाबालिग को भारी पड़ गया । शहर में लगातार बढ़ रही दुपहिया वाहनों की चोरियों के बाद सजग हुई पुलिस की टीम ने विधि से संघर्षरत एक नाबालिग को दबोचा है। थाना इलाके में पिछले कई दिनों से हो रही बाइक चोरी की घटनाओं के बाद थानाधिकारी मोनिका ने थानास्तर पर एक टीम बनाकर इलाके में हो रही वाहनों की चोरी का पता लगाने के लिए एक्टिव किया।जिस पर टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों से संदिग्धों की पहचान की और सीसीटीवी खंगाले। जिसके बाद विधि से संघर्षरत एक नाबालिग को दस्तयाब किया गया। जिससे पुछताछ में उसने 9 बाइक चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने नाबालिग द्वारा बताई गयी जगह से बाइक को बरामद किया गया। पुलिस पुछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। नाबालिग ने बताया कि विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों की रैकी करता और बाद में मुंह पर कपड़ा बांधकर वारदात को अंजाम देता। नबाालिग ने बताया कि उसके पास मास्टर चाबी भी रखता है। जैसे ही चाबी लगती गाड़ी लेकर फरार हो जाता।वाहन चोरों के विरुद्ध यह कार्रवाई एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में थानाधिकारी मोनिका ने की है।