बीकानेर । माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के लीगल विंग में एक महिला कर्मचारी पर छत का पंखा गिर गया। यह पंखा उसके सिर पर जा गिरा जिससे वह घायल हो गई। महिला कर्मचारी को साथी कर्मचारी तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंंटर लेकर गए महिला कर्मी के सर में चोट आई है। फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।आम दिनों की तरह आज सभी कर्मचारी अपने काम में लगे हुए थे थोड़ी देर बाद पंखा छत से गिर गया। पंखे की चपेट में आने से लीगल विंग में यूडीसी के पद पर कार्यरत सुरभि प्रजापत के ऊपर आ गिरा। बताया जा रहा है कि यह हादसा इसलिए हुआ क्योंकि बारिश के कारण छत में नमी थी और उसमें से लगातार पानी टपक रहा था जिससे छत टूट गई और पंखा नीचे गिर गया।