बीकानेर पुलिस ने हार्डकोर क्रिमिनल के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अपराधी हरिओम रामावत राजपासा एक्ट अधिनियम में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया है। हरिओम रामावत पुत्र अशोक कुमार निवासी कोलायत हाल गंगाशहर हार्डकोर क्रिमिनल है। आरोपी पर शहर के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी सीकर के बहुचर्चित राजू ठेहट मर्डर केस में भी वांछित अपराधी हैं। रामावत रोहित गोदारा गैंग का मुख्य सदस्य है।