बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक ने देर रात को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना प्रताप बस्ती की है। जहां सोनू पुत्र मनोहर लाल वाल्मिकी ने देर रात को अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। सुबह जब परिजन उठे तो सोनू फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया।मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।