बीकानेर। पिछले 29दिन से शिक्षा निदेशालय के आगे अपनी मांगों को लेकर विद्यार्थी धरने पर बैठे हैं । मंगलवार को धरने में शामिल दो महिलाओं की गर्मी की वजह से अचानक तबीयत बिगड़ गई। धरने पर बैठी प्रेमलता, कमला सक्सेना है। दोनों महिलाओं की धरने पर तबियत बिगड़ गई। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने दोनों धरनार्थियों को पीबीएम अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में भर्ती करवाया है । फिलहाल दोनों का इलाज जारी है। आज धरने रामनिवास सारण ने भूख हड़ताल शुरू की है। दरअसल, वंचित विद्यार्थी मित्रों को राजकीय अनुभव का लाभ देते हुए संविदा नियम 2022 में समायोजित करने की मांग को लेकर पिछले 29 दिनों से विद्यार्थी मित्र शिक्षा निदेशालय के बाहर धरने पर बैठे हैं, लेकिन इनकी सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके कारण विद्यार्थी मित्रों में रोष है।