बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में बीते दिन मारपीट,अपहरण की घटना के बाद देर रात फिर एक युवक के साथ हुई मारपीट की घटना सामने आई है। मारपीट की घटना में युवक के गंभीर चोटें आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात मंदिर से लौट रहे एक युवक के साथ पांच-छ: युवकों ने लोहे की रॉड, बेसबाल के डंडे से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में घायल युवक के पैर,हाथ सिर में चोटें आईं हैं। आसपास मौजूद लोगों ने युवक को बीच बचाव कर बदमाशों के चंगुल से छुड़वाया ।घायल युवक का फिलहाल ट्रोमा सेंटर में भर्ती है, जहां उपचार चल रहा है। इस संबंध में युवक के चाचा पंकज कुमार भाटी ने गंगाशहर पुलिस में मामला दर्ज कराया है।अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि कल उसका भतीजा राहुल भाटी मंदिर दर्शन करने के बाद धरणीधर मैदान हॉस्पिटल के पास कुर्सी पर बैठा था। अचानक कुलदीप बन, नरेन्द्र बन उर्फ लालिया,जीतू गिरी उसके पास आए और उससे पैसे मांगे नहीं देने पर आरोपियों ने उससे मारपीट शुरू कर दी।आरोप है कि इस दौरान एक युवक ने उसके ऊपर पिस्तौल तानकर मारपीट शुरू कर दी । आसपास मौजूद लोग बीच बचाव करने आये तो आरोपी वहां से भाग गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के बयान लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।