बीकानेर । पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पुलिस बेड़े में फेर बदल करते हुए शहर, ग्रामीण पुलिस थानों में अधिकारियों को तैनात किए हैं। लक्ष्मणसिंह जेएनवीसी,सुरेन्द्र पचार सदर,कोटगेट कुलदीप सिंह, नरेश कुमार को नाल, श्रीमती राजेश को महिला थाना, आलोक सिंह नोखा, रामप्रताप खाजूवाला, महाजन गणेश कुमार, , गंगाशहर परमेश्वर सुथार, देशनोक कश्यपसिंह, हदां सुरेश कुमार, बज्जू रामकेश मीणा, पांचू सुभाषचन्द्र, नापासर संदीप कुमार, जसरासर जसवीर सिंह, दंतौर संदीप, राजीव रॉयल कोतवाली, पुलिस निरीक्षक मोनिका को नया शहर थाना लगाया है।