बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र के चौधरी कालोनी में केंपर में सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने कालोनी की गली नंबर 8 के रहने वाले राधेश्याम,लाल चंद तर्ड के साथ मारपीट कर लालचंद तर्ड को अगवा कर ले गए । बेखौफ बदमाश राधेश्याम की पिटाई कर उसे अधमरा छोड़ कर फरार हो गए। वही केंपर सवार बदमाश लालचंद तर्ड को अगवा कर ले गए। पिटाई के बाद लालचंद को जयनारायण व्यास कालोनी थाना क्षेत्र में सुनसान जगह छोड़ कर फरार हो गए। घायल अवस्था में मिले लालचंद को पुलिस ने अस्पताल ने भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कई जगह दबिश दे रही है। इसके साथ ही नाकेबंदी भी की गई है। फिलहाल गंगाशहर थाना पुलिस घायल लालचंद तर्ड के बयान लेने पीबीएम अस्पताल में पहुंची है।