बीकानेर। कोटगेट थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चूरु जिले के बीदासर के गिरवरसर गांव निवासी मदनलाल अपने पास अवैध हथियार रखता है । कोटगेट पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोपड़ा कटला के पास से आरोपी के कब्जे से पिस्तौल बरामद की है। कोटगेट थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 25आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है।