बीकानेर ।देर रात कोलायत पवित्र सरोवर में स्नान कर लौट रही बस का गजनेर – कोडमदेसर के बीच हादसा हो गया जिसमें सात लोग गंभीर घायल हो गए और दो की मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और एसपी तेजश्वनी गौतम ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम जाने प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलायत से लौट रही बस की छत पर 8 से 10 लोग बैठे थे और गजनेर कोडमदेसर के बीच सड़क के पर भारी वाहनों को रोकने के लिए लगे गार्डर से छत पर बैठे यात्रियों के टकराने से यह हादसा हुआ जिसमे पंकज, महेश, हरख चंद, गोपाल, जीतू, और ओमप्रकाश घायल हो गए और दो की मौत हो गई है।
मृतक अजय उम्र 32 साल निवासी ठंठेरा मोहल्ला
एक व्यक्ति की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है