बीकानेर। जिले के बीकानेर-जोधपुर बाईपास पर गजकेसरी होटल के पास तेल से भरें एक टैंकर में अचानक आग लग गई।आसपास के क्षेत्र में धुआं ही धुआं गया। आसपास मौजूद लोगों ने अपनी गाडियां लगाकर मार्ग को बंद किया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। लोगों ने इसकी सूचना अग्नि शमन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची दो दमकलो ने आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलने पर जेएनवीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है।