बीकानेर। व्यास कॉलोनी पुलिस थाने के पास बिजली विभाग के सात नंबर पावर हाउस के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।आग की सूचना मिलने पर फायरबिग्रेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। फायरमैन अभिषेक चौधरी ने बताया कि व्यास कॉलोनी पुलिस थाने के पास सात नंबर पावर हाउस पर ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की पांच गाडियां मौके पर पहुंची घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, ट्रांसफार्मर में आग लगने से आसपास के इलाकों की बिजली गुल हो गई। विद्युत विभाग के अधिकारी फाल्ट को ठीक करने में जुटे हुए हैं।